ज्ञान भंडार

आमिर खान की दिवाली पार्टी में hot सनी ने यूं बिखेरे रंग, कि सब देखते रह गए

NEW DELHI: bollywood अपने खास अंदाज के लिए जाना जाता है। फिर चाहे वो कोई फिल्म हो या फिर किसी celebrity का कोई खास दिन। अब हम ऐसा क्यों कह रहे है आइए आपको बताते हैं।

 दिवाली के दिन मान पूरा आसमान जमीं पर उतरकर आ गया हो। एक तरफ जहां आतिश बाजियों से घरती जगमगा रहीं थी, तो वहीं दूसरी तरफ bollywood celebrity के घरों में पार्टि का mood देखकर वहीं रौनक दिख रही थी।
एक तरफ जहां बच्चन परिवार ने दीवाली पर ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया तो वहीं आमिर खान भी इसमें पीछे नहीं हटे। आमिर खान ने भी दीवाली का बहुत बड़ीा पार्टी दी। इस पार्टी में कई लोग आए लेकिन आकर्षण का केंद्र रहीं तो सिर्फ एक्ट्रेस सनी लियोन।
जी हां..सनी लियोनी अपनी हॉट लुक की इमेज को छोड़ते हुए अपने पति के साथ आमिर खान की पार्टी में पहुंचे। इस दौरान सनी बिल्कुल ट्रेडिशन लुक में नज़र आईँ।
इस पार्टी में आमिर खान, उनकी पत्नी किरण और उनका बेटा आज़ाद भी ट्रेडिशनल लुक में नज़र आए। वहीं विद्या बालन भी अपने पति सिद्धार्थ के साथ पहुंची।

Related Articles

Back to top button