फीचर्डराष्ट्रीय

आमिर खान के ‘असहिष्णुता’ पर दिए गए बयान पर सोशल मीडिया दो खेमों में बंटा

aamir_650x400_81448340873नई दिल्ली: पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए रामनाथ गोयनका पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के ‘असहिष्णुता’ को लेकर दिए गए वक्तव्य पर एक्टर अनुपम खेर ने जहां आमिर खान का तीखा विरोध किया, वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनका समर्थन किया। सोशल मीडिया पर आमिर के बयान को लेकर अच्छा खासा दंगल मचा हुआ है। केजरीवाल के अलावा आशुतोष और शशि थरूर ने जहां आमिर की बात पर नरम रुख दिखाया है वहीं सोशल मीडिया पर आमिर की अच्छी खासी आलोचना भी की जा रही है।

बता दें कि आमिर ने कहा था कि हाल ही में हुई कई घटनाओं ने उन्हें ‘चिंतित’ किया है और उनकी पत्नी किरण राव ने यहां तक सुझाव दे दिया कि उन्हें संभवत: देश छोड़ देना चाहिए। आमिर ने असहिष्णुता को लेकर उन लोगों का समर्थन किया जो अपने पुरस्कार लौटा रहे हैं और कहा कि रचनात्मक लोगों के लिए उनका पुरस्कार लौटाना अपना असंतोष या निराशा व्यक्त करने के तरीकों में से एक है।

इसके बाद अनुपम खेर ने ट्वीट किया, ‘डियर आमिर खान क्या आपने किरण को बताया कि आप इस देश में इससे भी बुरा दौर देख चुके हैं, लेकिन आपने कभी देश छोड़ने के बारे में सोचा भी नहीं।’

सोशल मीडिया (फेसबुक और ट्विटर, खासतौर से) #AamirKhan ट्रेंड कर रहा है। कुछ लोग आमिर के समर्थन में हैं तो कुछ विरोध में। अरविंद केजरीवाल कल ही ट्वीट कर चुके हैं, ‘आमिर खान का कहा एक-एक शब्द सही है। इस मुद्दे पर बोलने के लिए मैं उनकी प्रशंसा करता हूं।

लोकसभा सांसद और अभिनेता परेश रावल आमिर के बयान पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि आमिर एक फ़ाइटर हैं इसलिए उन्हें जाना नहीं चाहिए बल्कि देश की स्थिति बदलनी चाहिए! जीना यहां मरना यहां! एक सच्चा देशभक्त अपनी मातृभूमि को परेशानी में (अगर ऐसा है) छोड़कर कभी नहीं जाएगा। भागिए नहीं, देश बनाइए। अगर मैं ये मानता हूं कि ये मेरी मातृभूमि है तो देश छोड़कर जाने की बात कभी नहीं करूंगा।

शशि थरूर ने फेसबुक पर आमिर खान के पक्ष में लिखा और उनके असहिष्णुता पर दिए गए बयान को विवेकपूर्ण अभिव्यक्ति करार दिया।
 
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने भी इस मसले पर आमिर का समर्थन करते हुए आमिर की आलोचना करने वालों पर निशाना साधा। उनका ट्वीट 
वहीं, आमिर के विरोध में डायरेक्टर-प्रड्यूसर रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट किया- अगर किसी हिन्दू बहुसंख्यक देश के तीन सुपरस्टार मुस्लिम हो सकते हैं तो यह अपने आप में साबित करता है कि मजोरिटी असहिष्णु नहीं है। उनका ट्वीट-

इससे पहले एक और ट्वीट करके उन्होंने कहा- आमिर, शाहरुख और सलमान खान तीनों मुस्लिम हैं और हिन्दू राष्ट्र के सबसे बड़े स्टार हैं। क्या यह बात यह साबित करने के लिए काफी नहीं है कि भारत सहिष्णु है?
@NeerajDuggal29 नामक अकाउंट से ट्विटर पर लिखा गया- आइए, आमिर की फिल्मों का बहिष्कार करें‏@ImSreeD  ने लिखा- आमिर खान को लेकर मेरे मन में बहुत ही आदर था.. लेकिन मेरे देश के बारे में यह कमेंट्स करके उन्होंने सब खो दिया।@drshraddha16  जब एंटी-हिन्दू फिल्म #pk करोड़ों कमा सकती है…. तब आपको यह समझना चाहिए कि भारत आपको लेकर कितना सहिष्णु है आमिर खान।फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कहा- अब जब आमिर खान को भी यह लगता है कि हम असहिष्णु राष्ट्र हैं, हम सबको सामने आकर यह साबित कर देना चाहिए कि हम वाकई कितने असहिष्णु हैं।एक अन्य ट्वीट में पंडित ने कहा- आमिर खान एक सुपरस्टार हैं जिन्हें भारत भर में प्यार किया जाता है और सराहा जाता है। ऐसे में असहिष्णुता कहां हैं। पढ़े उनका पूरा ट्वीट-@sapnachirps ने लिखा- हो सकता है कि आप असहिष्णु हों यदि आमिर खान को लेकर आपकी पहली प्रतिक्रिया उन्हें देश छोड़ देने की कहने की हो तो। यह उनका देश भी है। #IntolerantIndia <‏@EkBilangChota ने लिखा- यह कितना भोलापन है कि लोग आमिर खान के खिलाफ ट्वीट करते हैं और पश्चिमी देशों का वीजा पाने के लिए फिर लंबी लंबी लाइनों में खड़े रहते हैं।

Related Articles

Back to top button