रोहित ने आमिर और वसीम अकरम की तुलना करने वालों की भी आलोचना की है। रोहित ने कहा कि आमिर में प्रतिभा है। वह काफी अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें अपने आप को साबित करने की जरूरत है। कई लोग उनकी तुलना अकरम से कर रहे हैं जोकि गलत है। पहले उन्हें अकरम के थोड़े पास तो पहुंचने दें इसके बाद इस पर बात कीजिएगा।
भारतीय गेंदबाजों की बात करते हुए रोहित ने युवा तेज गेंदबाज बुमराह की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आमिर की जगह हमें बुमराह के बारे में बात करनी चाहिए। उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ी है। उन्हें काफी आगे जाना है। मुझे लगता है कि वह देश के लिए जरूर कुछ खास करेंगे।
रोहित ने बुमराह को न पढ़ पाना दूसरी टीम के लिए खतरनाक बताया है। उन्होंने कहा कि उनमें सबसे अच्छी बात है कि उन्हें पढ़ पाना काफी मुश्किल है। उनके बारे में किसी को नहीं पता होता की वह कब क्या करने वाले हैं। अभ्यास के दौरान भी उन्हें पढऩा मुश्किल होता है।
रोहित ने कहा कि उनके पास हर गेंद है। उनके पास बाउंसर है, यॉर्कर है, धीमी गेंद है। उनके पास वो सबकुछ है जो आज के समय एक गेंदबाज के पास होना चाहिए।