व्यापार
आमेजन की 199 रुपये मासिक पर किंडल अनलिमिटेड सेवा
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/09/amzon.jpg)
नयी दिल्ली। वैश्विक ई-वाणिज्य कंपनी आमेजन ने भारत में किंडल अनलिमिटेड सेवा शुरू की। इसके तहत पाठकों के किंडल टैब पर 10 लाख किताबें उपलब्ध होंगी और इस सेवा के लिये 199 रुपये महीना देना होगा।
अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, स्पेन तथा इटली जैसे देशों के बाद भारत 10वां देश है जहां इस प्रकार की सेवा शुरू की गयी है। आमेजन किंडल निदेशक :सामग्री: संजीव क्षा ने कहा, भारत हमारे लिये महत्वपूर्ण बाजार है। पाठक अपने किंडल उपकरण तथा एप पर साहित्य, स्वास्थ्य, उत्पादकता, कारोबार तथा अर्थशास्त्र जीवनी तथा बच्चों की किताबें समेत सभी प्रकार की पुस्तकें पढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि असीमित सेवा के साथ किंडल अब पुस्तक पढ़ने को ज्यादा आसान बना रही है। किंडल सेवा किंडल और आईफोन, आईपैड, एंड्रायड टैबलेट तथा फोन, पीसी तथा मैक के लिये किंडल एप पर प्राप्त की जा सकती है।