नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के दो और विधायकों को नोटिस भेजा है और पूछताछ में शामिल होने को कहा। आप विधायक नितिन त्यागी और राजेश ऋषि को नोटिस भेजा। गौरतलब है कि इससे पहले भी दो विधायक इसी मामले में जेल में बंद हैं। आप विधायक प्रकाश जारवाल और अमानतुल्ला खान को ज़मानत देने से तीस हजारी कोर्ट ने मना कर दिया था।
गौरतबल है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर 19 फरवरी की रात को बैठक के दौरान दिल्ली के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी पर कथित हमले के सिलसिले में दो विधायक प्रकाश जारवाल और अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार किया गया था। देवली से विधायक जारवाल को बीते 20 फरवरी और अमानतुल्ला को 21 की शाम को गिरफ्तार किया गया था।