राष्ट्रीय

आम चुनाव में कांग्रेस-भाजपा से गठबंधन नहीं : करुणानिधि

karunaaचेन्नई । डीएमके अध्यक्ष एम. करुणानिधि ने रविवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी 2०14 के आम चुनाव के लिए कांग्रेस या भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेगी। पार्टी के एक नेता ने आईएएनएस को बताया कि इस आशय की घोषणा यहां उन्होंने पार्टी की जनरल काउंसिल की बैठक में की।  नेता ने कहा कि जनरल काउंसिल की बैठक को संबोधित करते हुए करुणानिधि ने कहा कि पार्टी नेता और पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा को 2जी घोटाले का पूरी तरह से दोषी ठहराया गया है। उन्होंने इसी मामले में अपनी बेटी और राज्यसभा सदस्य कनिमोझी के जेल जाने का भी उल्लेख किया। डीएमके प्रमुख ने कहा कि आज की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अटलबिहारी वाजपेयी के समय से बिलकुल भिन्न है। जनरल काउंसिल ने करुणानिधि और महासचिव के. अंबाझगन को 2०14 के आम चुनाव के लिए गठबंधन के बारे में फैसला लेने का अधिकार सौंपा है। जनरल काउंसिल बैठक में कई वक्ताओं ने कहा कि वे लोग वर्ष 2०14 के आम चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन के खिलाफ राय जाहिर क८ी। डीएमके के एक नेता ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर आईएएनएस से कहा  ‘‘कई वक्ताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करे। सदस्यों ने कहा कि पार्टी अकेले चुनाव लड़ सकती है।’’ श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर सरकार के रवैए से असंतोष जाहिर करते हुए डीएमके ने सत्ताधारी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार से नाता तोड़ लिया था। बाद में हालांकि पार्टी ने कांग्रेस से दूरी कम भी की। करुणानिधि की बेटी कनिमोझी राज्यसभा में कांग्रेस  की मदद से चुनी गई। डीएमके जनरल काउंसिल की बैठक लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तय करने के लिए बुलाई गई थी। पार्टी के अध्यक्ष एम. करुणानिधि ने बैठक की अध्यक्षता की जिसमें कई प्रस्ताव पारित किए गए। जनरल काउंसिल ने केंद्र सरकार से तूतीकोरिन जिले में दूसरा रॉकेट प्रक्षेपण केंद्र स्थापित करने की मांग की।

Related Articles

Back to top button