जीवनशैली : ‘न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर’ एक ऐसी स्थिति है, जिसमें शरीर की तंत्रिका कोशिकाओं के हार्मोन उत्पादन में असामान्य वृद्धि होती है। यह ट्यूमर शरीर की आंतों में शुरू होता है। यह ट्यूमर बेहद गंभीर है या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि यह अपनी किस स्टेज पर है। जब शरीर में एड्रीनलीन अत्यधिक मात्रा में बनने लगता है तो पैनिक अटैक, थकान और व्यग्रता होने लगती है।