राष्ट्रीय

आम बजट के साथ शुरू होगा सुधार का दूसरा चरण: जेटली

arun jetalyनई दिल्ली। फरवरी में अपना पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रहे वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि आम बजट में अगले चरण के आर्थिक सुधारों का पूरा खाका पेश किया जाएगा। आने वाले वक्त को चुनौतीपूर्ण मानते हुए जेटली ने कहा कि कुछ अन्य क्षेत्रों को और खोले जाने की जरूरत है संसद सत्र शुरू होने के ठीक एक दिन पहले रविवार को एक इंटरव्यू में जेटली ने सरकार की भावी प्राथमिकताओं का जिक्र किया। उन्होंने नीतिगत और कर ढांचे में स्थिरता की जरूरत जताई। जेटली ने दावा किया कि आर्थिक सुधारों की दिशा में उठाए गए कदमों पर अमल शुरू होते ही वित्तीय वर्ष 2015-16 में आर्थिक विकास दर छह प्रतिशत को पार कर जाएगी। जेटली ने कहा कि सुधारों की प्रक्रिया तो साल के सभी 365 दिन चलनी चाहिए। उसे सिर्फ बजट से जोड़कर देखा नहीं जा सकता। जेटली ने कहा कि तात्कालिक लक्ष्य बीमा संशोधन विधेयक, कोयला अध्यादेश व जीएसटी विधेयक है। वित्त मंत्री ने कहा, छह महीनों में घरेलू और विदेशी निवेशकों का रुख बदला है। हालांकि भारतीय अर्थव्यवस्था में उनका भरोसा बुरी तरह टूट चुका था। इसलिए परिणाम दिखने में अभी भी कुछ समय लगेगा। जेटली ने आरोप लगाया कि कांग्रेस संसद में सरकारी कामकाज और विधेयकों को रोकने की रणनीति तैयार कर रही है। कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में रहते हुए राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है और विपक्ष में रहते हुए भी उसी विनाशकारी दिशा को जारी रखना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसान विकास पत्र की अधिसूचना पढ़े बिना ही इसे काले धन के लिए वरदान साबित कर दिया। एजेंसी

Related Articles

Back to top button