दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली : तेजी से विस्तार कर रहे दिल्ली मेट्रो को केंद्रीय बजट में 5, 579 करोड़ रुपया आवंटित किया गया है। यह पिछले साल की तुलना में करीब 31 फीसदी अधिक है। अधिकारियों ने तीसरे चरण के विस्तार को लेकर मेट्रो की जारी परियोजनाओं के लिए इस राशि को पर्याप्त बताया है।
ब्याज पर ऋण से पूरी होगी बढ़ोतरी
तीसरे चरण में जुड़ेगा 140 किमी ट्रैक
इस साल जापान इंटरनेशनल कॉपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) द्वारा मुहैया ऋण राशि के जरिये सहायता रकम 4917.41 करोड़ रुपये हैं जो पिछले साल के 2596.79 करोड़ रुपये से काफी अधिक है। तीसरे चरण के पूरा होने पर मौजूदा नेटवर्क में 140 किलोमीटर और जुड़ जाएगा।