टॉप न्यूज़फीचर्डव्यापार
आम बजट 2016 : पड़ेगी महंगाई की मार, लगभग सबकुछ हो जाएगा महंगा
दस्तक टाइम्स एजेंसी/वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया। किसानों और गांवों के लिए सौगातों को छोड़कर यदि रूटीन में उपयोग होने वाली चीजों पर नजर डालें, तो आने वाले समय में लगभग सभी जीचें महंगी होने जा रही हैं। एक नजर महंगी होने वाली खास चीजों पर-
महंगा
- सर्विस टैक्स (14.5 से बढ़कर 15%)- सभी सेवाएं महंगी
- फोन बिल, रेल टिकट
- रेस्टोरेंट में खाना
- ब्यूटी पॉर्लर जाना
- मूवी टिकट, हवाई सफर, केबल बिल
- सभी तरह की कारें
- ब्रांडेड कपड़े
- रेडीमेड कपड़े
- सिगरेट
- सभी तंबाकू उत्पाद (बीड़ी को छोड़कर)
- डीजल गाड़ियां
- गोल्ड ज्वेलरी
- हीरे और कीमती पत्थर
- कोयला
- बीमा पॉलिसी
सस्ता
- दिव्यांगों के उपकरण
- छोटे घर (60 वर्ग मी.)
- पहली बार मकान खरीदने वालों को ब्याज में 50000 रुपए की छूट, मकान की कीमत 50 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
- डायलिसिस उपकरण