फीचर्डराष्ट्रीय

आयकर विभाग की जांच में 49,247 करोड़ रुपये का खुलासा

नई दिल्ली:  आयकर विभाग की जांच और छापों से पिछले चार सालों में 49,247 करोड़ रुपये के अज्ञात धन का खुलासा हुआ है। वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने लोकसभा को बताया, “वित्त वर्ष 2013-14 से 2015-16 के बीच विभाग ने 2,534 व्यक्तियों पर कार्रवाई की जिसमें 45,622 करोड़ रुपये के आय के अलावा 3,625 करोड़ रुपये के अवैध धन को जब्त किया गया।”
आयकर विभाग की जांच में 49,247 करोड़ रुपये का खुलासा
उन्होंने कहा कि विभाग ने इनमें से 2,432 मामलों में मुकदमा दर्ज कराया है। इस दौरान आयकर अधिनियम के तहत अपराध के मामलों में समझौता के 4,264 आवेदन प्राप्त हुए। वहीं इस अवधि के आपराधिक अदालतों द्वारा निपटाए गए मामलों में 116 लोगों को दोषी ठहराया गया।  गंगवार ने कहा कि सरकार कर चोरी रोकने के लिए कई कदम उठा रही है, जिसमें विधायी और प्रवर्तन कार्रवाई शामिल है।

Related Articles

Back to top button