देहरादून। हाल ही में आयकर विभाग के भारतीय राजस्व सेवा की वेबसाइट का हैक होने का मामला सामने आया है। वेबसाइट हैक होने की सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। इस वेबसाइट में आयकर सहायक आयुक्त से लेकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेशन के चेयरमैन तक का पूरा डाटा उपलब्ध है।
साथ ही तमाम महत्वपूर्ण नीति व सर्कुलर भी इसमें मौजूद हैं। साइट की सुरक्षा को इतना पुख्ता रखा जाता है कि मेन पेज के अलावा कोई भी बाहरी व्यक्ति इसमें प्रवेश नहीं कर सकता है। यहां तक कि साइट के प्रयोग को आयकर अधिकारी (आइटीओ) भी अधिकृत नहीं किए गए हैं।
हैक करने के बाद पूरा डाटा नष्ट करने की दी चेतावनी
मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के हैकर्स ने इस सरकारी वेबसाइट पर हमला कर उसे हैक कर लिया। साथ ही, हैकर्स ने साइट के होमपेज पर ‘पाक साइबर थंडर्स और हैक्ड बाय पाक मॉन्स्टर्स’ भी लिखा है। इतना ही नहीं, इस होमपेज के निचले हिस्से पर हैकर्स ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा भी लिख दिया। हैकर्स ने वेबसाइट को हैक करने के बाद होमपेज पर कुछ अभद्र टिप्पणी भी लिखी है।
पाकिस्तानी हैकर्स ने न सिर्फ साइट के पूरे डाटा को नष्ट करने की चेतावनी भी पेज पर जारी की है बल्कि इस साइट की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करते हुए समाधान के लिए पाकिस्तानी साइबर थंडर्स से संपर्क करने की नसीहत दी है। फिलहाल आयकर अधिकारी व साइबर एक्सपर्ट इसे ठीक करने में जुटे हुए हैं। वहीं, मुख्य आयकर आयुक्त अभय तायल ने कहना है कि जल्द इस समस्या पर काबू पा लिया जाएगा और डाटा भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।
आयकर विभाग के भारतीय राजस्व सेवा की वेबसाइट हैक होने की जानकारी तब सामने आई जब देहरादून के कुछ अधिकारियों ने इसे खोलना चाहा। तब ही तुरंत वेबसाइट हैक होने की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। इस बारे में कुछ अधिकारियों ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेशन की संबंधित विंग को भी बताया।
साथ ही तमाम महत्वपूर्ण नीति व सर्कुलर भी इसमें मौजूद हैं। साइट की सुरक्षा को इतना पुख्ता रखा जाता है कि मेन पेज के अलावा कोई भी बाहरी व्यक्ति इसमें प्रवेश नहीं कर सकता है। यहां तक कि साइट के प्रयोग को आयकर अधिकारी (आइटीओ) भी अधिकृत नहीं किए गए हैं।