आयकर विभाग ने बढ़ाई ITR भरने की आखिरी तारीख
विभाग ने आज इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। पहले रिर्टन फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई यानि आज थी। आपको बता दें कि इनकम टैक्स विभाग ने कहा था कि इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी लेकिन वेबसाइट ठप पड़ने के बाद यह फैसला लिया गया है।
2 करोड़ से अधिक रिटर्न हुए दाखिल
विभाग के पास इलैक्ट्रॉनिक रूप में पहले ही दो करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं। विभाग ने करदाताओं से समय पर रिटर्न दाखिल करने की अपील की थी। ई-फाइलिंग की वेबसाइट पर कुछ समस्याएं आने के बारे में अधिकारी ने कहा कि विभाग की इस वेबसाइट पर कोई बड़ी गड़बड़ नहीं देखी गई है, सिर्फ कुछ समय के लिए इस पर रखरखाव के चलते रुकावट देखी गई थी।
रिर्टन भरने के लिए जरूरी दस्तावेज
नौकरीपेशा लोगों के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरते समय आमतौर पर फॉर्म-16, बैंक खातों पर मिलने वाला ब्याज और टी.डी.एस. सर्टिफिकेट के अलावा सभी कटौतियों का ब्योरा अपने साथ रखना बेहद जरूरी है। यदि आपने पिछले वित्त वर्ष के दौरान नौकरी बदली है, तो आपको पिछले और मौजूदा नियोक्ता से फॉर्म-16 लेने की जरूरत होगी।