व्यापार

आयकर विभाग ने 1.22 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया

111342-tax300एंजेंसी/ नई दिल्ली : आयकर विभाग ने 2015-16 में कुल 1.22 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया। यह रिफंड कुल 2.10 करोड़ लोगों को किया गया। इसमें 94 प्रतिशत रिटर्न ऑनलाइन दाखिल किये गये थे।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘वित्त वर्ष 2015-16 में 2.10 करोड़ से अधिक रिफंड जारी किये गये जिनमें कुल मिलाकर 1,22,425 करोड़ रुपये करदाताओं को लौटाये गये। इससे पहले वित्त वर्ष 2014-15 में यह 1,12,188 करोड़ रुपये और 2013-14 में 89,664 करोड़ रुपये का रिफंड किया गया था।

वित्त वर्ष 2015-16 में 94 प्रतिशत आयकर रिटर्न ऑनलाइन जमा किये गये और बेंगलुरु स्थित केन्द्रीय प्रसंस्करण केन्द्र (सीपीसी) ने 4.14 करोड़ रिटर्न की जांच परख की।

बयान के अनुसार केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) तथा केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) दोनों ही तेजी से रिटर्न के आकलन तथा रिफंड के साथ सीमा शुल्क मंजूरी तथा व्यापार को सुगम बनाने समेत अन्य संबंधित कार्यों में प्रौद्योगिकी का अधिकतम उपयोग कर रहे हैं।

अप्रत्यक्ष कर संग्रह के संदर्भ में पिछले वित्त वर्ष में अप्रत्यक्ष कर जीडीपी अनुपात करीब 5.17 प्रतिशत रहा जो वित्त वर्ष 2014-15 में 4.36 प्रतिशत था। मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष में जीडीपी के समक्ष अप्रत्यक्ष कर का अनुपात 5.20 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

Related Articles

Back to top button