आयरलैंड में संस्कृत के श्लोकों से मोदी का स्वागत
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/09/modi-ir.jpg)
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
डबलिन । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आयरलैंड पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। करीब साठ साल बाद भारत का कोई पीएम आयरलैंड पहुंचा था। राजधानी डबलिन में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करने मोदी पहुंचे तो पूरा हॉल मोदी-मोदी के नारों से गूंजने लगा। मोदी के संबोधन से पहले यहां कुछ बच्चों ने संस्कृत में श्लोक गाकर मोदी का स्वागत किया। मोदी ने कहा कि ऐसा अगर भारत में होता तो सेकुलरिज्म पर सवाल खड़े हो जाते। उन्होंने कहा कि आयरिश बच्चों को सुनकर ऐसा नहीं लग रहा था कि वे रटी रटायी बातें बोल रहे हों। इसके लिए मैं उनके शिक्षकों को बधाई देता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि अब सारी दुनिया यह भी मान रही है कि 21वीं सदी एशिया की होगी। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि यह भारत की हो जाए। प्रधानमंत्री ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किए जाने अब सारी दुनिया नाक पकड़ने लगी है। विश्व के सभी देशों ने योग को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया तब स्वीकारती है जब भारत में दम हो। भारत में दम है आज पूरे विश्व ने मान लिया है। मैं मानता हूं कि हमें आपके साथ ज्यादा वक़्त गुजारना चाहिए। लेकिन ये अच्छी शुरुआत है। अगली बार किसी पीएम को यहां आने में 60 साल का लंबा वक़्त नहीं लगेगा।