राज्य

आयुक्त ने किया निरीक्षण, 67 लाइटें मिली बंद

करनाल: नगर निगम की आयुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने मंगलवार रात को शहर की सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइटों का निरीक्षण किया। निगमायुक्त ने स्ट्रीट लाइटों के लिए बनाए गए जोन-2 व 4 के एरिया माल रोड से कर्ण स्टेडियम, न्यायपुरी, रामगढ़िया चौक से कैथल रोड, हांसी चौक से भगवाड़िया गैस सर्विस मोड़, रघुनाथ मंदिर से रेलवे रोड, ओल्ड सब्जी मंडी रोड, जाटों गेट, मीरा घाटी से नमस्ते चौक को जाने वाले मार्ग, सेक्टर-6, 7, 8 व सेक्टर-8 पार्ट-2, सेक्टर-9, आईटीआई रोड से अग्रसेन चौक रोड तथा स्मार्ट रोड पर लगी लाइटों का निरीक्षण किया। 
आयुक्त ने किया निरीक्षण, 67 लाइटें मिली बंदनिरीक्षण के दौरान कुल 67 लाइटें बंद मिलीं, जिनमें अधिकतर सोडियम लाइट थी। सेक्टरों की आंतरिक सड़कों पर भी निरीक्षण किया गया, जहां कुछ-कुछ लाइटें बंद मिली। आईटीआई चौक से अग्रसेन चौक तक सभी लाइटें जलती हुई दिखाई दी। स्मार्ट रोड पर लगी एलईडी शत प्रतिशत जगती मिली। सड़कों के डिवाइडरों पर स्ट्रीट लाइट के लिए लगाए गए स्विच बोर्डों को भी चेक किया गया। निगमायुक्त ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जितनी लाइटें बंद मिली हैं, उन्हें 24 घंटे के अंदर दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित ठेकेदार को दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि रात्रि के समय दोबारा जल्द ही शहर की विभिन्न सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइटों का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण में जितनी लाइटें बंद मिलेंगी, उनकी कटौती ठेकेदार की पेमेंट में से कर ली जाएगी।
 
 

Related Articles

Back to top button