ज्ञान भंडार
आयुष्मान का गाना ‘तुमसे मिलने की तमन्ना है’ सुन सलमान के उड़े होश
अभिनेता सलमान खान को उनके 50वें जन्मदिन के मौके पर कई बॉलीवुड स्टार अपनी-अपनी तरह से बर्थडे विश किया।
वहीं आयुष्मान खुराना सलमान के स्टाइल में उन्हें बर्थडे विश किया। आयुष्मान ने पहले तो अपनी शर्ट उतार डाली और फिर चश्मे और केवल टोपी पहनकर सलमान के लिए एक डब्शमैश वीडियो बनाया।
इस वीडियो में वे सलमान की फिल्म ‘तुमसे मिलने की तमन्ना है…’ गाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं आयुष्मान ने कैप्शन में लिखा है,’ हैप्पी बर्थडे सलमान सर’। आपको बता दें कि यह गाना फिल्म ‘साजन’ का है।
Ayushmann goes shirtless to wish Salman Khan