आयुष्मान को भी मिला नेशनल अवॉर्ड, इस तरह जताई अपनी खुशी
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना के लिए शुक्रवार का दिन बहुत बड़ा साबित हुआ है और उनकी साल 2018 में आई दोनों फिल्मों- बधाई हो और अंधाधुन द्वारा नेशनल अवॉर्ड्स अपने नाम किए गई हैं. आयुष्मान की बधाई हो को एंटरटेनमेंट करने वाली बेस्ट पॉपुलर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला है, तो वहीं अंधाधुन द्वारा बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड पाया गया है. इतना ही नहीं फिल्म अंधाधुन के लिए अभिनेता बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है.
हाल ही में अपनी इस बड़ी जीत पर बयान देते हुए आयुष्मान खुराना ने कहा है कि, ‘नेशनल अवॉर्ड्स जीतना किसी के लिए भी सही में बहुत गर्व की बात है. एक आर्टिस्ट के तौर पर मैंने हमेशा ऐसे कंटेंट को बढ़ावा दिया है जो अलग से उभरकर सामने आए. आज मिला सम्मान मेरी कड़ी मेहनत, मेरे विश्वास, मेरे फिल्मी सफर और मैं एक्टर क्यों बना इन सभी बातों की मान्यता को दर्शाता है.’
आगे बॉलीवुड अभिनेता ने कहा कि, ‘मेरी जीत से बढ़कर मुझे इस बात की खुशी है कि मेरी दोनों फिल्मों- बधाई हो और अंधाधुन द्वारा प्रतिष्ठित नेशनल अवॉर्ड्स जीते गए हैं. इससे ये साबित होता है कि हमारे देश की जनता ऐसा सिनेमा देखना चाहती है, जो उनका मनोरंजन करे, जिसे वे पसंद कर सकें और चर्चा कर सकें.’ साथ ही आपको बता दें कि अभिनेता विक्की कौशल को भी आयुष्मान ने उरी फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी और लिखा कि, ‘एक नेशनल अवॉर्ड जीतना बहुत खुशी की बात है. मैं खुद को मिले प्यार के लिए सभी का आभारी हूं. साथ ही मेरे भाई विक्की कौशल को ढेरों बधाई.’