आयोग के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर इमरान खान के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट
खबर है कि पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने अवमानना को लेकर तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. हालाँकि इमरान ने इसे पक्षपात पूर्ण कार्रवाई बताया है. बता दें कि पाकिस्तान में चुनाव आयोग (ईसीपी) को वॉरंट जारी करने का अधिकार है .
उल्लेखनीय है कि यह मामला पीटीआई पार्टी के ही संस्थापक सदस्य अकबर एस.बाबर ने दायर किया था .इमरान के खिलाफ पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय बेंच ने गैरजमानती वॉरंट जारी किया. हालाँकि इमरान ने इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है. इमरान ने इसे पक्षपात पूर्ण कार्रवाई बताया है
आपको जानकारी दे दें कि ईसीपी ने 24 जनवरी को आयोग के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद इमरान के खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी किया था. इसके पहले ईसीपी ने इमरान खान के खिलाफ 14 सितंबर को जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, जिसे पीटीआई की याचिका के बाद कोर्ट ने रद्द कर दिया था. अब देखना यह है कि इस मामले में हाई कोर्ट क्या कदम उठाएगा.