आय से अधिक संपत्ति मामले में अमिताभ ठाकुर से होगी पूछताछ
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
लखनऊ: आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार मामले में निलंबित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के खिलाफ लखनऊ के गोमतीनगर थाने में आज सतर्कता अधिष्ठान की टीम पूछताछ करेगी। अमिताभ ठाकुर पर गोमती नगर थाने में पहले से ही मुकदमा दर्ज है। इस सिलसिले में विवेचक दद्दन चौबे ने ठाकुर को नोटिस देकर 28 अक्टूबर को 11 बजे दिन में पूछताछ के लिए तलब किया है। सतर्कता अधिष्ठान के निरीक्षक दद्दन चौबे ने अमिताभ ठाकुर से उनके बच्चों और पत्नी नूतन ठाकुर की शिक्षा पर हुए व्यय, उनकी और परिवारीजन की चल अचल संपत्ति, बैंक लॉकर आदि का ब्यौरा मांगा है। विवेचक ने नेशनल आरटीआई फोरम, पीपुल्स फोरम, पीके ओएमजी ट्रस्ट आदि से जुड़े अभिलेखों की सूचना भी मांगी है। ठाकुर ने आरोप लगाया है कि सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने उनके घर छापेमारी कर तलासी ली और बैंक के लॉकर की भी छानबीन की। इस छापेमारी में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली थी। विवाद के दौरान ठाकुर के आवास से सतर्कता के एक निरीक्षक को भागना पड़ा था।