टॉप न्यूज़फीचर्ड

आरएसएस ने किया था आपातकाल का समर्थन: पूर्व आईबी प्रमुख

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

emergencyनयी दिल्ली। खुफिया ब्यूरो (आईबी) के पूर्व प्रमुख टी वी राजेश्वर ने दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आपातकाल का समर्थन किया था और तत्कालीन संघ प्रमुख बालासाहेब देवरस ने इंदिरा गांधी से संपर्क स्थापित करने की कोशिश की थी। राजेश्वर ने यह दावा भी किया कि इंदिरा गांधी को पता था कि आपातकाल के दौरान क्या हो रहा है लेकिन लोगों पर इसके प्रभावों और इसके नतीजों की गंभीरता को शायद वह समक्ष नहीं पाईं। आपातकाल लागू करने के समय आईबी के उप-प्रमुख रहे राजेश्वर ने यह दावा भी किया कि इंदिरा गांधी शुरू में आपातकाल लागू होने के छह महीने बाद ही इसे हटाने का मन बना रही थीं, लेकिन अकूत शक्ति का आनंद ले रहे संजय गांधी इसके खिलाफ थे ।
इंडिया टुडे न्यूज चैनल पर वरिष्ठ पत्रकार करण थापर को दिए एक इंटरव्यू में राजेश्वर ने कहा, न केवल आरएसएस इसके समर्थन में थे, बल्कि उन्होंने श्रीमती गांधी के अलावा संजय गांधी से भी संपर्क स्थापित करने की कोशिश की ।
राजेश्वर ने कहा कि यह बिल्कुल सही है और वह पूरे यकीन के साथ यह कह रहे हैं । भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत होने के बाद उत्तर प्रदेश और सिक्किम के राज्यपाल रह चुके राजेश्वर ने हाल ही में दि कू्रशियल ईयर्स नाम की किताब लिखी है ।

Related Articles

Back to top button