लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने आरएस कुशवाहा को राज्य का प्रदेशाध्यक्ष और राम अचल राजभर को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है। मायावती ने यह फैसला पार्टी के एक दिवसीय अधिवेशन के दौरान लिया। अधिवेशन में चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई। इसके अलावा राष्ट्रीय अधिवेशन में कई अहम फैसले भी लिए गए। बसपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिये देश भर से पार्टी के पदाधिकारी, को ऑर्डिनेटर और नेता बुलाए गए। अधिवेशन में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य, सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्य जोन इंचार्ज, जोन इंचार्ज, राज्यसभा सदस्य, सभी पूर्व और वर्तमान विधायक, विधान परिषद सदस्य, मंडल व जोन इंचार्ज, जिलाध्यक्ष तथा बहुजन वालंटियर फोर्स शामिल हुए। गौरतलब है, शनिवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगामी चुनाव में मात देने की रणनीति तैयार करने और संगठन को मजबूत बनाने को लेकर पार्टी के सभी छोटे और बड़े पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी। लखनऊ में मायावती के नेतृत्व में हुई बीएसपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में राजभर को राष्ट्रीय महासचिव और कुशवाहा को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया।