राष्ट्रीय

आरके नगर उप-चुनाव के शुरूआती रुझानों में दिनाकरन आगे

-दिनाकरन-एआईएडीएमके समर्थकों के बीच भिडंत के बाद मतगणना रुकी

चेन्नई : तमिलनाडु पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत के बाद खाली हुई आरके नगर विधानसभा सीट पर 21 दिसंबर को हुए उप-चुनाव में अब तक के नतीजों में दिनाकरन आगे चल रहे हैं। यह चुनाव दो धड़ों में बंटी एआईएडीएमके के दोनो ही धड़ों के लिए ही प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है। सुबह लगभग दस बजे क्वींस मेरी काउन्टिंग बूथ पर टीटीवी दिनाकरण और एआईएडीएमके समर्थकों की भिड़ंत के बाद मतगणना रोक दी गई है। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। शुरू से ही टीटीवी दिनाकरन अपने प्रतिद्विंद्वियों से आगे चल रहे थे। पोस्टल बैलेट से डाला गया इकलौता वोट डीएमके को मिला। इस प्रतिष्ठापूर्ण सीट पर हो रहे उप-चुनाव में 59 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला मधुसूदनन, मरूथुगनेश और टीटीवी दिनाकरण के बीच है। इस सीट पर रिकॉर्ड 77 प्रतिशत मतदान हुआ था।

कांग्रेस, वीसीके और वाम दलों समेत कई विपक्षी दलों ने डीएमके उम्मीदवार एन मरूथुगणेश को अपना समर्थन दिया है। वहीं शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरण इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। एआईएडीएमके की तरफ से ई मधुसूदनन प्रत्याशी हैं। सूबे में बड़े सियासी उलटफेर के बीच हो रहा यह चुनाव जहां डीएमके और एआईएडीएमके के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है, वहीं दिनाकरण की साख भी इस चुनाव से जुड़ी है। दरअअसल, पिछले साल दिसंबर में जयललिता की मौत के बाद शशिकला को एआईएडीएमके की कमान सौंपी गई थी, लेकिन भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद उनका पत्ता कट गया और पलानीसामी ने पन्नीरसेल्वम के साथ मिलकर पार्टी पर वर्चस्व स्थापित कर लिया। इतना ही नहीं पार्टी पर आधिपत्य की लड़ाई के बीच शशिकला के भतीजे दिनाकरण को एआईएडीएमके से दरकिनार कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button