फीचर्डराष्ट्रीय

आरक्षण आंदोलनः काले कपड़े पहनकर जाट देंगे धरना, इंटरनेट बंद और कड़ी चौकसी

आरक्षण व अन्य मांगें मनवाने के लिए आंदोलन कर रहे जाट आज काला दिवस मना रहे हैं। इसके चलते इंटरनेट बैन कर दिया गया है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। काला दिवस मनाने के आह्वान के मद्देनजर सरकार ने पूरे हरियाणा में मुस्तैदी बढ़ा दी है। राज्य में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। रोहतक, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, कैथल और करनाल में धारा 144 लगा दी गई और रविवार शाम तक 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी रोक दी हैं।

आईपीसी की धारा 1973 की धारा 144 आदेश जारी कर इन्टरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। यह आदेश आज शाम 5 बजे तक लागू रहेंगे। आदेशों में कहा गया है कि असमाजिक तत्व सोशल मीडिया का दुरूपयोग करके अफवाहें फैला सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला में कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से इंटरनेट पर रोक लगाई गई है।

वीडियोग्राफी कराई जाएगी, नाकेबंदी और गश्त बढ़ाई

गृह सचिव रामनिवास ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और पुलिस आयुक्तों को पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। सभी स्थानों पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात होंगे और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी।

रामनिवास ने कहा कि दैनिक जीवन में कोई रुकावट नहीं आने दी जाएगी। इसके अलावा सभी महत्वपूर्ण सेवाएं जारी रहेंगी तथा जिन स्थानों से यातायात को डायवर्ट होना है। उसकी प्लानिंग कर ली गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बल उपलब्ध हैं, जिन्हें जरूरत के हिसाब से तैनात कर दिया गया है।

प्रशासन अलर्ट है। हाईवे, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, नहरों व शहरों में सुरक्षा बलों के जवान तैनात हैं। नाकेबंदी व गश्त बढ़ा दी गई है। जिलों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। भाषणबाजी की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

रूट डायवर्ट रहेंगे

एहतियात के तौर पर कई बस रूट बंद रखने व कई डायवर्ट करने का फैसला लिया है। रोहतक से गोहाना तक हाईवे बंद रहेगा। गोहाना व पानीपत जाने वाले वाहनों को वाया लाखनमाजरा या खरखौदा से भेजा जाएगा। गृह सचिव रामनिवास ने कहा कि आंदोलन के नेताओं के साथ तालमेल किया जा रहा है कि वे 19 तारीख की तरह यातायात नियमित करने के लिए  अपने वालंटियर लगाएंगे और ऐसी कोई भी स्थिति उत्पन्न नहीं होने देंगे, जिससे कानून एवं व्यवस्था बिगड़े। बातचीत की प्रक्रिया जारी है और उम्मीद है कि सकारात्मक परिणाम निकलेंगे।

इन रूटों पर होगा असर

– रोहतक से हिसार रूट पर रोडवेज की बसें नहीं चलाई जाएंगी। गोहाना-जींद रूट को भी डायवर्ट किया गया है।
– हांसी की ओर से फतेहाबाद जाने वाले वाहनों को हांसी से बरवाला, बालक चौक होते हुए अग्रोहा से निकाला जाएगा। इसी तरह दिल्ली जाने वालों को इसी रास्ते से निकाला जाएगा। हालात सामान्य रहे तो गाड़ियां अपने निर्धारित रूटों पर चलेंगी।
– कैथल से असंध व कैथल से जींद के रास्तों पर जाने वाले वाहनों को बाइपास से निकाला जाएगा।

Related Articles

Back to top button