टॉप न्यूज़राजनीति
आरक्षण को लेकर मोदी सरकार पर मायावती का आरोप गलत


आरक्षण के खत्म किए जाने के मुद्दे पर अमर उजाला डॉट.कोम की ओर से पाठकों से सवाल कर उनकी राय जानने की कोशिश की गई। सवाल था कि मोदी सरकार आरक्षण खत्म करना चाहती है। क्या मायावती के इस आरोप को आप सही मानते हैं? इसके लिए पाठकों को तीन विकल्प दिए गए, पहला हां, मोदी सरकार पर आरक्षण को खत्म करने को लेकर मायावती का आरोप सही है। दूसरा विकल्प है नहीं, ऐसा नहीं हैं और तीसरा है कुछ कह नहीं सकते।
सवाल का जवाब देते हुए कुल 5,508 पाठकों ने पोल में हिस्सा लिया है। सबसे अधिक पाठकों 66.32 फीसद यानि 3,653 पाठकों ने दूसरे विकल्प को चुना, जिनका मानना है कि मोदी सरकार पर मायावती का आरोप सही नहीं है। 31.10 फीसद यानी 1,713 पाठकों ने हां को चुना है, जबकि 2.58 फीसद यानी 142 पाठकों ने कुछ कह नहीं सकते, को चुना है।