आरक्षण विरोधी 13 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम के खिलाफ विपक्ष हुआ लामबंद
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दलित एवं आदिवासी समूहों की ओर से मंगलवार को आहूत ‘भारत बंद’ का समर्थन करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने दलितों एवं आदिवासियों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर किया है।
गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘हमारे आदिवासी और दलित भाई-बहन संकट में हैं। प्रधानमंत्री की झूठी क़समों और झूठे वादों ने आज उन्हें सड़कों पर उतरने को मजबूर कर दिया है।’ उन्होंने दावा किया, ‘उनके जंगल और जीवन के अधिकार पर निरंतर हमला हुआ है। वन अधिकार छीने जाने से लेकर संवैधानिक आरक्षण में छेड़छाड़ तक लगातार हमला किया गया है। मैं पूरी तरह से उनके साथ हूँ।’
बता दें कि देश के दलित और आदिवासी संगठनों ने विश्वविद्लयों में 200 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम की जगह 13 प्वाइंट रोस्टर लागू किए जाने के खिलाफ तथा कई अन्य मांगों को लेकर‘‘भारत बंद‘’का आह्वान किया है।
राहुल गांधी के अलावा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने भी 13 प्वाइंट रोस्टर मुद्दे पर मोदी सरकार को चेताया है। अपने ट्वीट में अखिलेश लिखते हैं, ‘समाजवादी पार्टी भाजपा सरकार द्वारा शिक्षण संस्थानों में लागू आरक्षण विरोधी 13 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली के सख़्त विरोध में हैं। दलित, ओबीसी, पिछड़ा, कमज़ोर, वंचित विरोध केंद्रित ये नीति संविधान की उपेक्षा व अवहेलना है।’
वहीं तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मोदी जी द्वारा 13 प्वाइंट रोस्टर के तहत दलितों-पिछड़ों की उच्च शिक्षा में नौकरियाँ समाप्त करने पर रामबिलास पासवान जी प्रधानमंत्री को साधुवाद देकर कह रहे है कि दलितों का आरक्षण समाप्त करके मोदी जी ने 56 नहीं “156” इंच का सीना दिखाया है। वाह चाचा! इतनी चमचई!’ #5MarchBharatBandh