
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी ने पर्चा दाखिल कर दिया। तेजस्वी ने नामांकन में अपनी शिक्षा 9वीं पास बताई है। लालू यादव भी नॉमिनेशन दाखिल करने के दौरान उनके साथ मौजूद रहे। तेजस्वी ने अपना प्रोफेशन सामाजिक कार्य, क्रिकेटर और बिजनेस बताया है. उन पर 34 लाख का कर्ज है, जो उन्हें मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से लिया है उनकी कुल संपत्ति 91,52,500 रुपए है।