व्यापार

आरबीआई गवर्नर ने आर्थिक मुद्दों पर की विस्तार से चर्चा

दस्तक टाइम्स/ एजेंसी
raghuramनई दिल्लीः रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन आर्थिक मामले विभाग (डीईए) में सचिव शक्तिकांता दास से मुलाकात की और कई आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की। दास ने अपने ट्वीट में कहा, ‘राजन के साथ बैठक में अर्थव्यवस्था से जुड़े कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।”आर.बी.आई. गवर्नर की दास के डीईए सचिव बनने के बाद उनसे यह पहली मुलाकात है। 31 को डीईए सचिव का पद संभालने से पहले वह राजस्व सचिव के पद पर थे। इस बैठक को जुलाई में थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित महंगाई के लगातार नौवें महीने ऋणात्मक और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई के रिकॉर्ड निचले स्तर 3.78 प्रतिशत रहने से संभावित अवस्फीति के खतरों पर वित्त मंत्रालय की ओर से जताई गई चिंताओं के समाधान के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक विकास दर की रफ्तार वित्त वर्ष 2014-15 की चौथी तिमाही के 7.5 प्रतिशत से घटकर 7 प्रतिशत पर आ गई। देश के आर्थिक परिदृश्यों को देखते हुए केंद्रीय बैंक गवर्नर पर 29 सितंबर को जारी होने वाली चालू वित्त वर्ष की चौथी ऋण एवं मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती का दबाव है। इससे पहले 04 अगस्त की समीक्षा में रिजर्व बैंक ने अल्पकालिक ऋण दरों को स्थिर रखा था।

Related Articles

Back to top button