स्पोर्ट्स

आरसीबी को लगा तगड़ा झटका, चोटिल नाथन का विकेट गिरा, कोरी एंडरसन को मौका

बेंगलोर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर-नाइल के स्थान पर न्यू जीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन को शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में कहा, ‘नाथन को चोटिल होने के कारण आईपीएल के 11वें संस्करण से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में आईपीएल की तकनीकी समिति ने नाथन के स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में एंडरसन को शामिल करने की अनुमति दे दी है।
बोर्ड ने कहा, एंडरसन को खिलाडिय़ों के लिए जारी नियम के अनुसार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को ‘रजिस्टर्ड एंड अवेलेबल प्लेयर पूल (आरएपीपी) से किसी खिलाड़ी को नाथन के स्थान पर शामिल करने की अनुमति दी गई थी। इस अनुमति के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने नाथन के स्थान पर एंडरसन को उनकी आधार राशि 2 करो? रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। गौरतलब है कि कोरी एंडरसन वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 1 जनवरी, 2014 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ सिर्फ 36 गेंदों में सेंचुरी लगाते हुए शाहिद अफरीदी का सबसे तेज वनडे सेंचुरी का वर्ल्ड रेकॉर्ड अपने नाम किया था। अफरीदी ने 1996 में 37 गेंदों में सेंचुरी लगाने का कारनामा किया था। हालांकि, अब यह रेकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम है।

Related Articles

Back to top button