अजब-गजबदिल्लीराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

आरोपियों को टिकट नहीं देगी कांग्रेस

soni1नई दिल्ली, (एजेंसी)। कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनावों में किसी भी दागी उम्मीदवार को टिकट नहीं देगी। उम्मीदवारों का चयन करने को लेकर कांग्रेस ने कुछ दिशानिर्देश तय किए हैं जिनके अनुसार गंभीर आरोपों से घिरे लोगों को टिकट नहीं मिलेगा।
पार्टी की चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के चयन के संदर्भ में चर्चा की गई और अगली बैठक में हर विधानसभा सीट के लिए तीन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। अगली बैठक शुक्रवार को होने की उम्मीद है। सूत्रों का कहना है कि बैठक में फैसला किया गया है कि गंभीर आरोपों का सामना कर रहे लोगों को टिकट नहीं दिया जाएगा। बैठक में कांग्रेस महासचिव शकील अहमद, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुलजीत सिंह नागरा, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख जे पी अग्रवाल तथा मुख्यमंत्री शीला दीक्षित शामिल हुर्इं।

Related Articles

Back to top button