आर्टिस्ट ऑफ द ईयर माइली को

लॉस एंजेलिस। पॉप गायिका माइली साइरस ने लेडी गागा केटी पेरी और जस्टिन टिंबरलेक को पीछे छोड़ ‘आर्टिस्ट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार अपने नाम कर लिया है।वेबसाइट ‘कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम’ की रपट के मुताबिक एमटीवी के ‘आर्टिस्ट ऑफ द ईयर’ की घोषणा मंगलवार को हुई। एमटीवी के एक बयान में नतीजे की घोषणा करते हुए कहा गया ‘‘इस साल के एमटीवी बेस्ट आर्टिस्ट ऑफ द ईयर का खिताब पाने वालीं वह तीसरी कलाकार हैं। पूर्व में यह पुरस्कार पाने वालों में केटी पेरी (2०12) और वन डायरेक्शन (2०11) शामिल हैं।’’ 21 वर्षीया साइरस को डिजनी टेलीविजन की कार्यक्रम श्रृंखला ‘हाना मोंटाना’ से प्रसिद्धि मिली।
एमटीवी वर्ष 2०13 के शीर्ष 1० कलाकार हैं :
1. माइली साइरस
2. मैकलेमोर एवं रयान लेविस
3. जस्टिन टिंबरलेक
4. कान्ये वेस्ट
5. वन डायरेक्शन
6. केटी पेरी
7. ड्रेक
8. ब्रूनो मार्स
9. लॉर्डे
1०. लेडी गागा