उत्तर प्रदेशलखनऊ

आर्ट प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सीएमएस छात्रों को

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस के पाँच छात्रों तमन्ना हैदर, मोहम्मद कासिम, सुमेधा तिवारी, मोहम्मद आदिल एवं सैयद अली अब्बास ने कैमलिन कोकुयो के तत्वावधान में आयोजित कैमेल आर्ट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। विद्यालय के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने अलग-अलग वर्गों में प्रथम पुरस्कार जीते हैं। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. अशर्फाबाद कैम्पस के इन छात्रों ने रंग व ब्रुश के माध्यम से अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया, साथ ही रचनात्मक सोच एवं सृृजनात्मक क्षमता का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया, जिसने प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल को अत्यधिक प्रभावित किया। शर्मा ने बताया कि इस प्रकार की रचनात्मक व सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से सी.एम.एस. अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु सदैव प्रोत्साहित करता रहता है। सी.एम.एस. की इसी अनूठी शिक्षा पद्धति के फलस्वरूप विद्यालय के छात्र राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button