आर्थिक तंगी से जूझ रही अरविंद केजरीवाल की पार्टी, आज से मांगेगी चंदा
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/10/aap-yogesh.png)
लोकसभा चुनाव नज़दीक आने वाला है, देश की साडी पार्टियां जोड़ तोड़ में लग गयी है। ऐसे में दिल्ली समेत देशभर की 100 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की प्लानिंग कर रही आम आदमी पार्टी को इस समय फंडिंग की समस्या से जूझ रही है। चुनाव के लिए पैसा जुटाने के मकसद से पार्टी सोमवार को एक नेशनल लेवल का कैंपेन लॉन्च करने जा रही है। इसे ‘आप का दान, राष्ट्र का निर्माण’ नाम दिया गया है। सोमवार की शाम को तालकटोरा स्टेडियम में पार्टी के तमाम अधिकारियों के सम्मेलन में आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम केजरीवाल इस कैंपेन को लॉन्च करेंगे।
नई दिल्ली: आर्थिक संकट से जूझ रही दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सोमवार से चंदा जुटाने के लिए एक नया अभियान शुरू करने जा रही है। ‘आप का दान, राष्ट्र का निर्माण’ नाम से आम आदमी पार्टी एक नया अभियान शुरू करेगी। खुद पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इस अभियान की शुरुआत करेंगे। इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने बताया कि ‘आज आम आदमी पार्टी एक ऐसे मोड़ पर खड़ी है कि इमानदारी से साढ़े तीन साल दिल्ली की सरकार संचालित करने के बाद आगे पार्टी को संचालित करने के लिए और आगामी दिनों के चुनावी अभियान को आगे बढ़ाने के लिए पैसे की दिक्कत आ रही है। अभी ज्यादातर चंदा ऑनलाइन तरीके से मिलता है। लेकिन कब कितना चंदा इकट्ठा होगा, इसका अनुमान लगाना मुश्किल होता है। क्योंकि लोग स्वेच्छा से चंदा देते हैं। मगर अब पार्टी राष्ट्र निर्माण की अपनी सकारात्मक पहल के तहत लोगों से अपील करेगी कि वे नियमित रूप से पार्टी को आर्थिक सहयोग करें। कैंपेन की लॉन्चिंग के मौके पर केजरीवाल एक नंबर भी जारी करेंगे। पार्टी को आर्थिक मदद देने वाले लोग उस नंबर पर मिस कॉल देकर अपनी इच्छा जाहिर कर सकेंगे, जिसके बाद चंदा इकट्ठा करने वाली टीम उस शख्स से संपर्क करेगी। उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल के पास पार्टी को संचालित करने के लिए आर्थिक संसाधनों की कमी पड़ रही है। पैसे नहीं हैं पार्टी के पास। इसलिए पार्टी ने बहुत विचार किया कि अगर ईमानदार राजनीति के सिस्टम को आगे बढ़ाना है तो एक सिस्टम विकसित करना पड़ेगा जिससे जनता के सहयोग से पार्टी को संचालित किया जा सके।’ इस अभियान के तहत पार्टी एक फोन नंबर जारी करेगी और जो भी कोई दान देने का इच्छुक है वह इस नंबर पर जब मिस कॉल देगा तो पार्टी के लोग उससे संपर्क करेंगे और पार्टी आरबीआई की तरफ से जारी ई एनएसीएच (E नाच) फॉर्म के भरवायेगी जिससे दानदाता की तरफ से पार्टी को दान मासिक रूप से मिलना शुरू हो जाएगा। अगर कोई एक बार ही सहयोग करना चाहता है तो वो चेक या क्रेडिट कार्ड से कर सकता। साथ ही साथ अगर कोई कैश में सहयोग करना चाहता है तो 2000 तक की राशि सहयोग कर सकता है। कैश और एक बार सहायता देने वालों से भी पार्टी ENACH फॉर्म भरवायेगी। जो भी पार्टी को सहयोग राशि देगा उन्हें एसऍमएस के माध्यम से स्वीकार मैसेज मिल जाएगा। बाद में पार्टी की तरफ से E-mail और बाकी माध्यम से उन्हें स्वीकार मैसेज भेजा जाएगा। ये पूरा अभियान राष्ट्रीय स्तर पर होगा। सोमवार को अभियान के लांच पर पार्टी के सारे नेता, सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।