राष्ट्रीय

आर्म्स एक्ट केस: 5 मिनट में बेल बॉन्ड भरकर कोर्ट से निकले सलमान

चर्चित चिंकारा मामले से जुड़े आर्म्स एक्ट केस में सुपरस्टार सलमान खान शुक्रवार को जोधपुर कोर्ट में पेश हुए| सलमान ने अदालत में 20 हजार रुपये का बेल बॉन्ड भरा और महज 5 मिनट में वह कोर्ट रूम से निकल गए| मामले की अगली सुनवाई अब 5 अक्टूबर को होगी| वर्ष 1998 में हुए ब्लैक चिंकारा मामले से जुड़े आर्म्स एक्ट केस में सलमान को शुक्रवार यानी 4 अगस्त को पेश होना था|पहले यह सुनवाई बीती 6 जुलाई को होने वाली थी लेकिन किसी वजह से सलमान कोर्ट नहीं पहुंच पाए थे|

इसके पीछे सलमान के वकील ने कोर्ट में उनकी सुरक्षा को कारण बताया था| दरअसल, उस समय राजस्थान में आनंदपाल एनकाउंटर के बाद तनाव का माहौल था| जिस वजह से सलमान जोधपुर नहीं आ सकते थे| कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई 4 अगस्त को तय की थी| बीते दिन भी जोधपुर में चल रही स्ट्राइक के कारण सलमान का आना मुश्किल लग रहा था| लेकिन किसी वजह से 4 अगस्त को होने वाली स्ट्राइक कैंसिल हो गई| जिसके बाद सलमान के वकील ने बताया था कि शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान सलमान खान मौजूद रहेंगे|

Related Articles

Back to top button