उत्तर प्रदेशलखनऊ

आर्यकुल के छात्रों ने मनाया ‘आर्य-इति‘ (फ्रेशर्स पार्टी)

dsc_2238लखनऊ। बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप आफ कालेज में आज दिनांक 27.10.2016 को विद्यालय के समस्त पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्रओं हेतु फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन सीनियर छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी वर्षो एवं पाठ्यक्रमों के सीनीयर छात्र/छात्राओं ने मिलकर अपनी सहभागिता दर्ज करायी। कार्यक्रम में विद्यालय के फार्मेसी, मैनेजमेन्ट एवं एजुकेशन विभाग के सभी छात्र/छात्राओं ने गायन, नृत्य एवं अन्य उत्कृष्ठ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्रथम वर्ष के सभी छात्र/छात्रओं का स्वागत अन्य छात्र/छात्राओं द्वारा मुॅंह मीठा कराकर किया गया एवं सभी नवागत छात्र/छात्राओं को सीनीयर छात्र/छात्राओं ने उपहार दिये। कार्यक्रम का संचालन सिमरन अरोरा एवं मेघाचन्द्रा द्वारा किया गया। नवागत छात्र-छात्राओं ने रैंप शो में भी अपनी विभिन्न प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया एवं निर्णायक मण्डल के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर भी दिये। कार्यक्रम में मिस्टर आर्यइति (फ्रेशर) प्रकुल सिंह बी.जे.एम.सी विभाग एवं मिस आर्यइति (फ्रेशर) इरम आफरीन फार्मेसी विभाग, मिस्टर टैलेन्ट अमन बी.टी.सी विभाग एवं मिस टैलेन्ट प्रज्ञा मिश्रा बी.टी.सी विभाग एवं मिस्टर एलीगेन्ट शिवम ग्रोवर मैनेजमेन्ट विभाग एवं मिस एलीगेन्ट साफीन मैनेजमेन्ट विभाग को चुना गया।
dsc_2147dsc_2149कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती वन्दना एवं उनके सम्मुख दीप प्रजवल्ल्न द्वारा किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्म श्री प्रथम महिला एवरेस्ट विजेता सुश्री अरूणिमा सिन्हा का स्वागत आर्यकुल कालेज के प्रबन्ध निदेशक श्री सशक्त सिंह ने किया एवं आमंत्रित अतिथियों डा0 स्मृति सिंह (राज्य परियोजना अधिकारी, महिला सामाख्या), सुश्री रेवा चौबे (राज्य सलाहकार, महिला सामाख्या) का स्वागत विद्यालय की ओर से श्री अनिल त्रिपाठी एवं फार्मेसी विभागाध्यक्ष श्री आदित्य सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेयरमैन श्री कृष्ण गोपाल सिंह, फार्मेसी विभाग के प्रधानाचार्य श्री दुर्गेश मणी त्रिपाठी, डीन प्रो0 आर. के. जौहरी, रजिस्ट्रार श्री सुदेश तिवारी, नेशनल कन्वेनर श्री विशाल गोस्वामी, मैनेजमेन्ट विभाग की विभागाध्यक्ष सुश्री अंकिता अग्रवाल, सुश्री शिवभद्रा सिंह, सुश्री स्तुति वर्मा एवं एच. आर. सुश्री नेहा वर्मा के अतिरिक्त विद्यालय के सभी शिक्षक एवं स्टाफ मेम्बर्स भी मौजूद रहें। कार्यक्रम को चैयरमैन श्री के. जी. सिंह, प्रबन्ध निदेशक श्री सशक्त सिंह एवं आमंत्रित अतिथियों ने भी सम्बोधित किया एवं अपने सम्बोधन में उन्होने छात्र/छात्राओं को भावी जीवन को उत्कृष्ट एवं सफल बनाने के तरीके बताये।

Related Articles

Back to top button