आर्यकुल कॉलेज में फेडरेशन चुनाव के नतीजे घोषित, रजनीश और शिखा बनें वाईस प्रेसिडेंट
लखनऊ। आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में बीते काफी दिनों से चुनाव की खुमारी जोरों पर थी । हर तरफ फेडरेशन चुनाव की तैयारी में चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों के बीच जोरों कि टक्कर देखने को मिली । फेडरेशन चुनाव के लिए मतदान 22 सितंबर को हुए थे जिनके परिणाम की घोषणा कालेज के खुले मैदान में समस्त अध्यापकों एवं विद्यार्थियों के समक्ष चीफ रिटर्निंग आफीसर अंकित सेठ के द्वारा की गई।
स्टूडेन्ट फेडरेशन का चुनाव रिटर्निंग आफीसर, प्रेसाइडिंग आफीसर की उपस्थिति में आठ पोलिंग बूथ पर बैलेट पेपर द्वारा वोटिंग करके किया गया, जिसमें ऑब्जर्वर की भूमिका में आदित्य सिंह, हेड फार्मेसी तथा अंकिता अग्रवाल, हेड मैनेजमेन्ट उपस्थित थे। इस चुनाव में वाइस-प्रेसीडेन्ट मेल तथा वाइस प्रेसीडेन्ट-फीमेल के लिए क्रमशः छः तथा तीन प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें वाइस प्रेसीडेन्ट-मेल पद पर रजनीश यादव ने 197 वोट हासिल कर इंदल सिंह 150 वोट पर विजय हासिल की।
इसी प्रकार वाइस प्रेसीडेन्ट-फीमेल पद पर शिखा सिंह ने 234 वोट पाकर निकटतम प्रतिद्वन्दी आयुषी सिंह -223 वोट को शिकस्त दी। कैप्टन के पद के लिए कुल 21 प्रत्याशी मैदान मे थे तथा वाइस-कैप्टन पद के लिए कुल 34 प्रत्याशी मैदान में थे। फेडरेशन के चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद फेडरेशन के मानद अध्यक्ष सशक्त सिंह ने सभी जीते हुए प्रत्याशियों को ‘स्टूडेन्ट फेडरेशन‘ के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा बैच देकर पदासीन किया।
अपने सम्बोधन में प्रेसीडेन्ट ने सभी विद्यार्थियों को स्टूडेन्ट फेडरेशन के चुनाव शांतीपूर्ण एवं उत्साहपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए बधाई दी तथा जीते पदाधिकारियों को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों एवं पद के अनुरूप कर्तव्यों के निर्वाहन की अपेक्षा जताई।
इस मौके पर रजिस्ट्रार श्री सुदेश तिवारी, डीन प्रो0 आर. के. जौहरी सहित समस्त अध्यापकगण एवं स्टाफ मेम्बर उपस्थित रहें ।