उत्तर प्रदेशलखनऊ

आर्यकुल कॉलेज में मनाया गया गणतंत्र दिवस

लखनऊ । बिजनौर-चद्रावल स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। छात्रों ने विभिन्न रंगारंग कार्यमक्र प्रस्तुत किये । कार्यमक्र की शुरुआत पुष्पांजली के वन्देमातरम गीत से हुई। छात्रों ने माईम के माध्यम से भारत के महापुरुषों के योगदान को प्रस्तुत किया साथ ही नाटक के माध्यम से मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर कॉलेज निदेशक- सशक्त सिंह ने सभी छात्रों को देश के लिए योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। सभी शिक्षकों और छात्रों ने समाज को स्वच्छ बनाने की शपथ ली और साथ ही सभी को वोट देने के लिए प्रोसाहित करेंगे यह भी संकल्प लिया।

कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में मानव सेवा संस्थान के चेयरमैन सी.बी यादव, आर्यकुल कालेज के चेयरमैन के0 जी0 सिंह, निदेशक- सशक्त सिंह, रजिस्ट्रार- सुदेश तिवारी, एशोसिएशन फॉर एजुकेशनल डेवलपमेंट के चेयरमैन अनिल त्रिपाठी  उपस्थित रहें। कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं के अलावा फार्मेसी के विभागाध्यक्ष आदित्य सिंह, मैनेजमेंट व एजुकेशन की विभागाध्यक्षा अंकिता अग्रवाल के साथ ही साथ शिक्षकों में एस.सी. तिवारी, डॉ. अजय शुक्ला , स्तुति वर्मा, रोहित मोहन,श्वेता सिंह, नवनीत बत्रा, सुषमा दोहरे, रौशनी रिज़वी, रूबी यादव, प्रियंका बाजपई ,प्रियंका तिवारी, अब्दुल रब खान, व अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button