उत्तर प्रदेशलखनऊ

आर्यकुल कॉलेज में ‘स्काउट गाइड प्रशिक्षण‘ का आयोजन

लखनऊ। बिजनौर-चन्द्रावल स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ एजुकेशन लखनऊ में बी0टी0सी0 विद्यार्थियों के लिये तीन दिवसीय ‘स्काउट-गाइड‘ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कैंप के प्रथम दिवस पर स्काउट संतोष सिंह (ए.एल.टी.स्काउट), सुरेन्द्र सिंह यादव (डी0टी0सी0 स्काउट) एवं रेनू कनौजिया (प्री. ए.एल.टी. स्काउट) ने छात्र-छात्राओं को स्काउट गाइड के नियम बताए तथा झंडा गान, स्काउट प्रार्थना एवं स्काउट गाइड ध्वज आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों के सर्वांगीण विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्काउट-गाइड का प्रशिक्षण विद्यार्थियो को न सिर्फ अनुशासित बनाने में सहायक रहता है वरन् आपदा की स्थिति में विद्यार्थियों को अपनी तथा अन्य मानवीय जीवन की रक्षा की विधि भी सिखाता है। अतः इसकी रोचक जानकारियों को आत्मसात कर मजबूत नागरिक बनने को उदद्त होने का संकल्प होना चाहिए। प्रशिक्षण मे सभी छात्र छात्राओं के अलावा, एजुकेशन विभाग की विभागाध्यक्ष अंकिता अग्रवाल, शारीरिक शिक्षा के हेड सुभाष तिवारी, पत्रकारिता विभाग में डा0 अल्का चौधरी, के साथ ही, धनेश प्रताप सिंह, प्रणव पाण्डे एवं गीता मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button