आर्यकुल कॉलेज में ‘स्काउट गाइड प्रशिक्षण‘ का आयोजन
लखनऊ। बिजनौर-चन्द्रावल स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ एजुकेशन लखनऊ में बी0टी0सी0 विद्यार्थियों के लिये आयोजित त्रिदिवसीय ‘स्काउट-गाइड‘ प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन स्काउट संतोष सिंह (ए.एल.टी.स्काउट), सुरेन्द्र सिंह यादव (डी0टी0सी0 स्काउट) एवं रेनू कनौजिया (प्री. ए.एल.टी. स्काउट) ने छात्र-छात्राओं को स्काउट ध्वज में लगने वाली विभिन्न गॉठे जैसे डाक्टरी गॉंठ, खूॅंटा गॉंठ, जुलाहा गॉंठ, स्काउट ध्वजारोहण, स्काउट प्रार्थना एवं स्काउट झण्डा गीत के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने के साथ ही तम्बू लगाने एवं उसके लिए उपयोगी सामग्रियों के बारे मे भी बताया।
बी0टी0सी0 के सभी महिला एवं पुरूष प्रशिक्षुओं ने आज सिखाई जाने वाली सभी विधियों एवं तकनीकों को सीखनें में पूरे ध्यान से भाग लिया। यह सभी जानकारी बी0टी0सी0 प्रशिक्षुओं के लिये उनके भविष्य में अत्यन्त उपयोगी सिद्व होगी। प्रशिक्षण मे सभी छात्र छात्राओं के अलावा, एजुकेशन विभाग की विभागाध्यक्ष अंकिता अग्रवाल, शारीरिक शिक्षा के हेड श्री सुभाष तिवारी, पत्रकारिता विभाग में डा0 अल्का चौधरी, के साथ ही, धनेश प्रताप सिंह, प्रणव पाण्डे एवं गीता मिश्रा आदि उपस्थित रहे।