
आर्यकुल में हुआ “राखी प्रतियोगिता” का आयोजन
लखनऊ। बिजनौर-चद्रावल स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में आपसी एवं विशेष रूप से भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक पर्व रक्षाबन्धन के पावन अवसर पर स्वनिर्मित ‘राखी प्रतियोगिता‘ का आयोजन किया गया। जिसमें बी0टी0सी0 एवं बी0फार्म0 पाठ्यक्रम के झारखण्ड, बिहार एवं पश्चिम बंगाल आदि राज्यो के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों ने ‘मेक इन इण्डिया‘ का अनुसरण करते हुए चीनी राखियों का बहिष्कार किया एवं सभी जाति एवं वर्ग के छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों से अनुपयोगी सामग्री एवं फूलो से सुंदर-सुंदर राखियॉं बनाई जिसके माध्यम से स्वदेश प्रेम एवं भाई-बहन के प्यार का संदेश दिया।
प्रतियोगिता का निर्णय विद्यालय के चेयरमैन के.जी. सिंह, डायरेक्टर सशक्त सिंह एवं डा0 स्मृति सिंह, डायरेक्टर, महिला सामाख्या उत्तर प्रदेश ने मिलकर किया। राखी प्रतियोगिता को चार घटकों, ‘उत्कृष्ट‘, ‘अभिनव‘, ‘आकर्षक‘ एवं ‘प्रस्तुति‘ में बॉंटा गया था। प्रतियोगिता में ‘उत्कृष्ट‘ के लिए प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार क्रमशः राज कुमार पटवा एवं कृतिका सिंह को ‘अभिनव‘ के लिए प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार क्रमशः सुनन्दन बेरा (पश्चिम बंगाल) एवं समीक्षा सिंह को, ‘आकर्षक‘ राखियों के लिए प्रथम व द्वितीय पुरस्कार क्रमशः रिसाद अहमद एवं आकिब अन्सारी एवं ‘सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति‘ के लिए प्रथम व द्वितीय पुरस्कार क्रमशः समीक्षा सिंह एवं तकदीर कुमारी को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं के अलावा विद्यालय के डीन प्रोफेसर आर.के. जोहरी, रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी, फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष आदित्य सिंह, मैनेजमेंट व एजुकेशन विभाग की विभागाध्यक्षा अंकिता अग्रवाल के साथ ही शिक्षकों में बाल कृष्ण सिंह, स्तुति वर्मा, रोहित मोहन, स्वाती सिंह, नवनीत बत्रा, संचालिका मिश्रा, डा0 शशांक तिवारी, उपस्थित रहे।