आर्यकुल संस्थान के छात्र को भारत सरकार द्वारा छात्रवृत्ति
लखनऊ : बिजनौर स्थित आर्यकुल कालेज ऑफ फार्मेसी एण्ड रिसर्च लखनऊ के एम.फार्म के छात्र दीपक मिश्रा को मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान किया गया है। यह छात्रवृत्ति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वीकृत हुई है। आर्यकुल संस्थान के प्रबन्ध निदेशक सशक्त सिंह एवं चेयरमैन के0जी0 सिंह जी के साथ-साथ प्राचार्य प्रो0 डी.एम. त्रिपाठी एवं शोध निदेशक डा0 रविकान्त एवं समस्त शिक्षको ने छात्र को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएॅं दी।
संस्थान के प्रबन्ध निदेशक सशक्त सिंह के अनुसार संस्थान हमेशा से ही गुणवत्ता पूर्वक शैक्षणिक कार्य के लिए जाना जाता रहा है और यहॉं के छात्र विगत कई वर्षो से विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है। संस्थान शैक्षणिक कार्यो के साथ-साथ शोध कार्य एवं अन्य कौशल विकास कार्यो के द्वारा छात्रों को प्रदेश एवं देश की मुख्य धारा से जोड़ने का अनवरत प्रयास किया जा रहा है ताकि छात्र प्रदेश एवं देश के विकास में अपना योगदान प्रदान कर सकें। संस्थान के चेयरमैन के0जी0 सिंह ने आगे भी छात्रों को इसी प्रकार उतकृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।