आर. माधवन करेंगे ‘साला खडूस’ के लिए रितिका को जोरदार तरीके से लांच

‘तनु वेड्स मनु’ में एक शांत, सौम्य युवक का किरदार निभाने वाले अभिनेता आर. माधवन, राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘साला खडूस’ में एक बॉक्सिंग कोच की भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म में उनके साथ ही प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी रितिका सिंह, जो फिल्म में ही नहीं असल जिंदगी में भी एक बॉक्सर हैं।
माधवन और हिरानी ने रितिका को जोरदार तरीके से लांच करने की योजना बनाई है। हिरानी ने लीड रोल के लिए राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सर को चुना, जिन्हें मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स भी सीखा है।
फिल्म से जुड़े प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ”रितिका असल जिंदगी में भी एक बॉक्सर हैं, इसलिए राजकुमार हिरानी और माधवन ने उन्हें एक खास समारोह में जोरदार ढंग से लांच करने की योजना बनाई है।”
फिल्म की कहानी बॉक्सिंग कोच के रूप में माधवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो रितिका को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते नजर आएंगे। सुधा कोंगरा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 29 जनवरी को रिलीज होगी।