मनोरंजन
आर माधवन की फिल्म में काम करने लिए शाहरुख खान तैयार…

आखिरकार शाहरुख खान तमिल की सुपरहिट फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की हिन्दी रीमेक में काम करने को तैयार हो गए हैं। मगर इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए उन्होंने प्रोड्यूजर्स के सामने दो बड़ी शर्त रख दी है।

शाहरुख खान की पहली शर्त यह है कि हिन्दी रीमेक में वह वही रोल निभाएंगे जिसे ओरिजनल फिल्म में विजय सेतुपति ने निभाया था। हालांकि, मेकर्स चाहते थे कि किंग खान वह किरदार निभाएं जो आर माधवन ने तमिल वर्जन ने निभाया था।
शाहरुख खान की दूसरी शर्त है कि फिल्म का निर्देशन नीरज पांडेय करें। तमिल वर्जन का निर्देशन पुष्कर और गायत्री ने किया था। हालांकि, रीमेक के अधिकार नीरज पांडेय ने खरीद लिए हैं तो संभव है कि वह खुद इस फिल्म का निर्देशन भी करेंगे।
रीपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने शाहरुख की दोनों शर्तें मान ली हैं। आर माधवन हिन्दी रीमेक में भी वहीं किरदार निभाएंगे जो उन्होंने ओरिजनल फिल्म में निभाया था।
शाहरुख खान इन दिनों आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में वह एक बौने का किरदार निभाएंगे। फिल्म में कटरीना और अनुष्का भी नजर आएंगी और यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी। इसके बाद वह फिल्म ‘डॉन-3’ में व्यस्त हो जाएंगे।