मनोरंजन
आलिया करना चाहती हैं इनकी बायोपिक

अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपने अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं और उन्हें बिल्कुल भी सांस तक लेने की फुर्सत नहीं है. वो फिल्म ‘शानदार’ और ‘उड़ता पंजाब’ में नजर आने वाली हैं.
आलिया से जब हमने पूछा कि अगर उन्हें किसी की बायोपिक का हिस्सा बनना हो तो वो किसकी जिंदगी को रुपहले पर्दे पर निभाना चाहेंगी, और आलिया ने काफी सोचने के बाद कहा, ‘मुझे लगता है नाजिया हसन का किरदार काफी दिलचस्प होगा, जिन्होंने ‘डिस्को दीवाने’ वाला गीत गाया था. वो गीत हमारी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में भी प्रयोग आया था, उनकी कहानी बड़ी दिलचस्प है. जब उनकी मृत्यु हुई तो वो काफी यंग थी. मैं गाने की शौकीन भी हूं, तो वो काफी दिलचस्प होगा.’
वैसे नाजिया हसन पाकिस्तान की पॉप सिंगर थी जो गायक ही नहीं बल्कि वकील और समाज सेविका भी थी.