मनोरंजन
आलिया की इस साधारण सी दिखने वाले ड्रेस की कीमत जान हो जाएंगे हैरान

आलिया की गिनती उन सेलेब्स में होती है जिन्होंने बेहद कम उम्र में इंडस्ट्री में बड़ी सफला हासिल की है। जितना वह अपनी शानदार एक्टिंग को लेकर खबरों में रहती हैं, उससे कहीं ज्यादा वह अपने स्टाइल को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं।

आलिया का हाल ही में एक लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था, जिसमें वह प्लेन पर्पल कलर का जंपसूट पहने नजर आई थीं। इस लुक के लिए न तो उन्होंने कोई खास मेकअप किया था और न ही इसके साथ कोई ज्वैलरी पहनी थी, लेकिन फिर भी इसकी चर्चा हर तरफ होने लगी थी।
हमेशा की तरह आलिया के इस लुक ने भी लोगों का दिल जीत लिया। अगर आप भी आलिया के इस जंपसूट की डिटेल्स जानना चाहते हैं तो बता दें कि यह गलवन लंदन ब्रांड का जंपसूट है।
आलिया का यह जंपसूट दिखने में जितना सिंपल लग रहा है, उसकी कीमत उतनी मामूली नहीं है। इस सूट की कीमत तकरीबन 88,450 रुपये है। अगर आप भी आलिया का यह लुक अपनाना चाहते हैं तो यह ड्रेस आपको गलवन लंदन की वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगा।
आलिया जो भी पहनती हैं वो ट्रेंड करने लगता है। लड़कियां उनके फैशन सेंस को पसंद तो करती ही हैं साथ ही बहुत करीब से फॉलो भी करती हैं। कुछ दिनों पहले उनका एक क्लच भी काफी ट्रेंड में आया था। उनका पीले रंग का साधारण सा दिखने वाला यह क्लच जिस पर हैप्पी लिखा था, उसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये है।