मनोरंजन
आलिया के इस साधारण से दिखने वाले बैग की कीमत है इतनी ज्यादा, दाम सुन होश उड़ जाएंगे

अपने फैशन सेंस के चलते आलिया भट्ट हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। आलिया के कपड़े स्टाइलिश के साथ-साथ बहुत महंगे भी होते हैं। आए दिन वह अपनी किसी न किसी चीज की कीमत को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। हाल ही में आलिया न्यूयॉर्क में नए साल का जश्न मनाकर रणबीर कपूर के साथ मुंबई वापस लौटी हैं। इस दौरान वह सिर से लेकर पैर तर स्टाइलिश नजर आईं।

एयरपोर्ट पर आलिया ने रेड कलर के लॉन्ग बूट्स, जींस-टॉप और डेनिम जैकेट पहन रखी थी। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने स्टाइलिश ब्लैक चश्मा लगा रखा था, जो उन पर काफी फब रहा था। इसके अलावा आलिया की स्माइल उनके लुक पर चार चांद लगा रही थी।
इस दौरान आलिया के हाथ में एक साधारण सा टोट बैग था, जिस पर किसी का आसानी से ध्यान भी नहीं गया होगा। बता दें, आलिया के इस साधारण से दिखने वाले बैग की कीमक बिल्कुल साधारण नहीं है। आलिया का यह बैग रीव गूछ (rive gauche) ब्रैंड का है।
आलिया के इस बैग की कीमत इतनी है कि इसे लेना हर किसी के बस की बात नहीं है। बता दें फ्रेंच लग्जरी ब्रैंड रीव गूछ के इस बैग की कीमत 1 हजार 421 डॉलर यानी करीब 1 लाख रुपये है, जितने में आप आसानी से थाईलैंड का ट्रिप मार कर आ सकते हैं।
बता दें, इससे पहले आलिया का एक क्लच काफी वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर हर तरफ आलिया के क्लच की चर्चा होने लग गई थी। उनका ये साधारण सा दिखने वाला क्लच देखने में नॉर्मल सा था। पीले रंग के इस क्लच पर हैप्पी लिखा था, जिसे एडी पार्कर ने डिजाइन किया था। खबरों के मुताबिक, इस क्लच की कीमत लगभग 1 लाख रुपये है।