राष्ट्रीय

आलिया जैसे कपड़े पहनो, शिक्षक का आदेश

l_alia-bhatt-1469939138 (1)वैदिक कन्या सीनियर सैकंडरी स्कूल में अंग्रेजी शिक्षक के अजीबोगरीब अंदाज और बदतमीजी से नौवीं से लेकर 12वीं क्लास तक की छात्राएं महीने भर से परेशान हैं। शिक्षक गिरिजाशंकर जोशी छात्राओं को लेसन में टाइगर किंग की कहानी बाहुबली के माध्यम से और जनरेशन गैप का लेसन माधुरी दीक्षित और आलिया भट्ट के कपड़ों से समझा रहे हैं। 

छात्राओं का कहना है कि वे उन पर फब्तियां कसते हैं और कहते हैं कि वे माधुरी दीक्षित जैसे कपड़े पहनती हैं, आलिया भट्ट जैसे नहीं पहनतीं, यही जनरेशन गैप है। 

यदि वे कुछ बोलें तो कहते हैं कि मैं गोद में उठा कर प्रिंसिपल के पास ले जाऊंगा। छात्राओं ने शिक्षक की लिखित शिकायतें स्कूल की प्रिंसिपल और मैनेजमेंट से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। 

इन हालात से तंग आकर मजबूरन कई छात्राओं ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। पत्रिका टीम ने आरोपित शिक्षक व  प्रिंसिपल का स्टिंग किया तो यह मामला सामने आया। 

शिक्षा विभाग के नियमों को ठेंगा 

शिक्षा विभाग ने कुछ माह पहले आदेश निकाले थे कि कोई शिक्षक विद्यालय में अध्यापन के दौरान मोबाइल नहीं चलाएगा। जोशी कक्षा में फेसबुक चलाते और छात्राओं से कहते है कि वे उनके साथ वाट्सएप पर ग्रुप बनाएं। 

कॉपी चेक करने पर वे उसे जमीन पर फेंकते हैं, ताकि छात्राओं नीचे झुकना पड़े…। जोशी क्लास में डबल-मीनिंग बातें करते हैं और लड़कियों से कहते हैं स्टाफ रूम में आआे, मिर्ची बड़ा खिलाता हूं। 

Related Articles

Back to top button