अजब-गजबफीचर्डलखनऊस्पोर्ट्स

आल इंडिया सीनियर डबल्स रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

लखनऊ : तीसरी वरीय कनार्टक के एस.सुंजीत व एगना एंटो, पांचवीं वरीय एनके (छत्तीसगढ़) व आर पांडा (ओडिशा) ने आल इंडिया सीनियर डबल्स रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के साथ मुख्य ड्रा के मुकाबलों में मिक्स डबल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में मिक्स डबल्स के दूसरे दौर में एस.सुंजीत व एगना एंटो ने राजस्थान के राजेश वर्मा व करमा मीना को 21-16, 21-11 से, एनके व आर पांडा ने महाराष्ट्र के सौरभ केहरकर व रितिका ठाकेर को 21-13, 21-19 से मात दी।

इस वर्ग के अन्य प्री क्वार्टर फाइनल में गौस शेख (आंध्र प्रदेश) व अरूधंती पटवाने ने हिमांशु केडिया (उत्तराखंड) व कीर्ति प्रसाद (मध्य प्रदेश) को 21-5, 21-10 से, चौथी वरीय उत्कर्ष अरोरा (दिल्ली) व करिश्मा वाडेकर (महाराष्ट्र) ने शुभम यादव (यूपी) व पिंकी कार्की (आंध्र प्रदेश) को 21-19, 21-8 से मात देकर अंतिम आठ में जगह बनाई जबकि गैर वरीय गुजरात के सिद्धार्थ गुरखा व रिया गज्जर ने उलटफेर करते हुए सातवीं वरीय सिद्धार्थ (हरियाणा) व मनाली सिन्हा को तीन गेम तक खिंचे मुकाबले में 21-19, 11-21, 21-15 से मात दी। वहीं महिला डबल्स के पहले दौर के मुकाबलों में दूसरी वरीय वी. हरिका (तेलंगाना) व करिश्मा वाडेकर (महाराष्ट्र) ने रूपल आनंद (जेएंडके) व अनुभा कौशिक को 21-5, 21-9 से, तीसरी वरीय खुशबू पटेल (मध्य प्रदेश) व अंजली रावत (गुजरात) ने दक्षा गौतम (हरियाणा) व प्रज्ञा सिंह (यूपी) को 21-5, 21-8 से, छठीं वरीय रिया गज्जर व मयूरी यादव (गुजरात) ने साजिया खान (मध्य प्रदेश) व पारशा नकवी (यूपी) को 21-10, 21-13 से, आठवीं वरीय पिंकी कार्की (आंध्र प्रदेश) व तपस्विनी सामंत राय (यूपी) ने कावेरी पफुको व मनाली सिन्हा (आसाम) को 21-18, 20-22, 21-13 से, सिमरन सिंघी व रितिका ठाकेर (महाराष्ट्र) ने विभा जी.प्रसाद व अनामिका कुमार (बिहार) को 21-3, 21-6 से, आर पांडा (ओडिशा) व अरूंधती पटवाने (महाराष्ट्र) ने सांझ छेत्री व आरती पाल (यूपी) को 21-3, 21-4 से, रिमी हजारिका व अंजली (रेलवे) ने शहजार चौधरी व अनुषा गोयल (यूपी) को 21-9, 21-10 से, जमुना रानी व लीला लक्ष्मी (आंध्र प्रदेश) ने पिज्जा भराली (आसाम) व ज्योति शर्मा (यूपी) को 21-10, 21-11 से, पीएस सिनीमोल (केरल) व सौम्या सिंह (गुजरात) ने चांदनी रावत व सुधा तोमर (यूपी) को 21-7, 21-4 से एवं यूपी की श्रुति मिश्रा व समृद्धि सिंह ने अदिति वर्मा व अनीशा वासे (मध्य प्रदेश) को 21-19, 21-13 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं शीर्ष वरीय केरल की एगना व स्नेहा सांथिलाल को पहले दौर में वाकओवर मिला। 

दूसरी ओर, पुरूष डबल्स के पहले दौर के मुकाबलों में गैर वरीय ए.मयेकर (महाराष्ट्र) व वी. सिंह (यूपी) ने उलटफेर करते हुए वेंकट गौरव प्रसाद (छत्तीसगढ़) व हेमनागेंद्र बाबू (रेलवे) को 21-18, 21-19 से मात दी जबकि शीर्ष वरीय उत्कर्ष अरोड़ा (दिल्ली) व विगनेश देवालकर (महाराष्ट्र) ने दीपज्योति दत्ता (आसाम) व आकाश यादव (यूपी) को 21-17, 21-14 से, तीसरी वरीय चैतन्य रेड्डी (रेलवे) व गौस शेख (आंध्र प्रदेश) ने आर. श्रीजीत व एस. धनुष (केरल) को 21-12, 21-12 से, चौथी वरीय अंजन व रंजन (आसाम) ने संजय श्रीवास्तव व सिद्धार्थ एलांगो को 17-21, 21-15, 21-16 से, पांचवीं वरीय के दिलशाद व एनजी बालासुब्रहृणयम ने सौरव दास (आसाम) व शुभम दास (यूपी) को 21-17, 21-14 से, जी.किरन कुमार व अशीथ सूर्या (कर्नाटक) ने हिमांशु सरोहा (हरियाणा) व तुषार शर्मा (यूपी) को 15-21, 21-17, 21-18 से, सिद्धार्थ गुरखा (गुजरात) व निहार केलकर (महाराष्ट्र) ने सानिध्य बंधूनी व फैज हदीस (यूपी) को 21-16, 21-17 से, पीयूष बोबाडे व प्रमेश पाटीदार (मध्य प्रदेश) ने विप्लव व फिरोज मुलानी(महाराष्ट्र) को 21-13, 20-22, 21-12 से, एस. प्रणव व एस.सुंजीथ (केरल) ने मिहिर व सुजोय तम्बोली (छत्तीसगढ़) को 21-13, 21-13 से, एस.एफ.अब्दुल व वी.वेम्बरसन (तमिलनाडु) ने आदित्य नैयर (छत्तीसगढ़) व आर. विष्णु (केरल) को 21-13, 21-16 से, गौरव देशववाल (दिल्ली) व अंकित मलिक (हरियाणा) ने एस.वेंकटेश प्रसाद व के.जगदीश यादव (कर्नाटक) को 24-22, 21-14 से एवं श्याम प्रसाद (केरल) व डेनिस श्रीवास्तव (राजस्थान) ने कुंवर ईशान सिंह व चंद्रभूषण त्रिपाठी (यूपी) को 21-16, 21-16 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि पी.नवीन व वी.लोकेश (तमिलनाडु) ने सातवीं वरीय रोहित रतूड़ी व व मोहित तिवारी (उत्तराखंड) को 22-20, 21-17 से हराकर उलटफेर किया।

Related Articles

Back to top button