स्पोर्ट्स
आशीष नेहरा अब विराट कोहली की टीम को देंगे कोचिंग
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने घोषणा की है कि टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन और आशीष नेहरा उनके साथ जुड़ गए हैं।
दोनों को ही मेंटर के रूप में जोड़ा गया है। कर्स्टन आरसीबी के बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे जबकि नेहरा गेंदबाजी कोच होंगे। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी आरसीबी के हेड कोच बने रहेंगे।
डेनियल विटोरी ने अपने बयान में कहा, ‘मैं गैरी और आशीष का आरसीबी कोचिंग टीम में स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं। दोनों ही काफी अनुभवी क्रिकेटर हैं, जिनसे टीम के खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। हम आने वाले शानदार सीजन पर अपना ध्यान लगा रहे हैं।’
38 वर्षीय आशीष नेहरा ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। उन्होंने करीब 20 साल तक भारतीय क्रिकेट को अपनी सेवाएं दी। नेहरा ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला था। वहीं गैरी कर्स्टन उस टीम इंडिया के कोच रहे, जिसने 2011 आईसीसी वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।