जोधपुर (एजेंसी)। यौन उत्पीड़न के मामले में आसाराम को अभी 25 अक्तूबर तक जेल में रहना होगा। जोधपुर की एक अदालत ने आसाराम की न्यायिक हिरासत शुक्रवार को बढ़ा दी है। इसके सथ ही गुजरात पुलिस की आसाराम को ट्रांसिट रिमांड पर लेने की मांग पर आज सुनवाई होनी है। यह मामला सूरत में दो बहनों की ओर आसाराम और उनके पुत्र नारायण साईं पर बलात्कार के आरोप लगाने से जुड़ा है। गुजरात पुलिस इस मामले में जोधपुर जेल में बंद आसाराम को ट्रांसफर वारंट पर अहमदाबाद लाने की तैयारी में है। वहीं दुष्कर्म के आरोप में पहले आसाराम ने जोधपुर पुलिस को छकाया, अब उनके बेटे नारायण साईं पर भी बलात्कार का आरोप लगा है। अब बेटा भी कई दिनों से पुलिस को चकमा देकर फरार है। पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी की थी। यही नहीं पुलिस ने सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडों पर नारायन की फोटो तक चस्पा करवा दी थी। इस सब के बीच सूरत के एक अखबार में नारायन ने विज्ञापन तक छपवा डाला कि वह बेकसूर है वह कहीं भागा नहीं है।